महाकुंभ में 16 जनवरी से ज्ञानवापी का मॉडल दिखेगा। देश-विदेश के श्रद्धालु इस मॉडल के जरिये ज्ञानवापी का इतिहास जान सकेंगे। काशी में स्थापित सुमेरू पीठाधीश्वर नरेंद्रानंद सरस्वती इसका शुभारंभ करेंगे। प्रदर्शनी में ज्ञानवापी के मॉडल के अलावा ज्ञानवापी खोदाई व इसके पहले के साक्ष्य के 120 छायाचित्र भी प्रदर्शित किए जाएंगे। श्रीआदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास की ओर से ज्ञानवापी की मुक्ति के लिए सनातनियों को जागरूक करने के लिए महाकुंभ में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसका उद्घाटन स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती सहित अन्य साधु-संत करेंगे। न्यास के प्रबंध ट्रस्टी डॉ. राम प्रसाद सिंह ने बताया कि मेला परिक्षेत्र में लगने वाली में प्रदर्शनी एएसआई सर्वे से लेकर सर्वे के दौरान मिले साक्ष्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग, दीवारों पर देवी-देवताओं के चित्र, सनातन मंदिरों की नक्काशी, मां गंगा की सवारी मगरमच्छ आदि के चित्रों को प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। ज्ञानवापी मामले में सर्वे के दौरान करीब एक साल पहले लकड़ी के मॉडल को तैयार किया गया था। इस मॉडल को तैयार करने में 10 महीने लगे थे। इस मॉडल में 8 मंडप और शिखर बनाए गए हैं। इसमें शृंगार मंडप, गणेश मंडप, ऐश्वर्या मंडप, भैरव मंडप, ज्ञान मंडप, तारकेश्वर और मुक्ति मंडप शामिल हैं। डॉ. राम प्रसाद सिंह ने बताया कि ज्ञानवापी की मुक्ति के लिए सनातनियों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह होर्डिंग लगाई जाएगी। पंफलेट बांटे जाएंगे। इस दौरान हम पत्र भी वितरित करेंगे, जिसमें प्रदर्शनी और मंदिर की पूरी जानकारी होगी।