प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए नेत्र कुंभ और श्रवण कुंभ लगाया जाएगा। इसमें आईएमएस बीएचयू समेत देश के विभिन्न मेडिकल काॅलेजों, चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर श्रद्धालुओं को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। इसके लिए चिकित्सकों की संस्था नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) की ओर से टीम गठित की गई है। इसमें आंखों की जांच, सर्जरी के साथ ही अन्य सेवाओं का लाभ लोग ले सकेंगे। एनएमओ की ओर से नेत्र कुंभ के लिए गठित टीम में अखिल भारतीय संयोजक और आईएमएस बीएचयू में ईएनटी डिपार्टमेंट के प्रो. विश्वंभर सिंह ने बताया कि महाकुंभ में 12 जनवरी से 26 फरवरी तक नेत्रकुंभ भी होगा। इसके माध्यम से नेत्र रोग विशेषज्ञ पांच लाख लोगों के आंखों की जांच करेंगे। करीब तीन लाख लोगों को चश्मा वितरित किया जाएगा। करीब 50 हजार लोगों की कैटेरैक्ट सर्जरी की जाएंगे। इसके अलावा श्रवण कुंभ के माध्यम से नाक-कान, गला के चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे। जिन लोगों को सर्जरी की जरूरत होगी, उनका मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। प्रो. सिंह ने बताया कि दांत, मुख संबंधी बीमारी की जांच और उपचार की भी व्यवस्था रहेगी। इस दौरान एम्स नई दिल्ली, पटना, भोपाल के साथ ही अन्य मेडिकल कॉलेज आदि जगहों के डॉक्टर मौजूद रहेंगे।