: वर्ष 2020 में भरतपुर जिले के उद्योगनगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी चंद्र प्रकाश चौधरी से तत्कालीन रेंज आईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए जयपुर निवासी प्रमोद शर्मा को बाड़मेर क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाया गया। बुधवार को आयोजित हुए संघ चुनाव में प्रमोद शर्मा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ। गौरतलब है कि भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर प्रमोद शर्मा ने मीडिया के कैमरे पर सीएम भजनलाल को रिश्ते में "जीजा" होना बताया था। मामले को लेकर अब विपक्ष ने सीएम पर जुबानी हमला करना शुरू कर दिया हैं।