यूपी मथुरा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 मथुरा जनपद के संरक्षक दिनेश कुमार पंकज द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में चल रही गतिविधियों को जनता के सामने उजागर करने का काम पत्रकार का है और पत्रकार उस काम को करते आ रहे है। देश में तमाम सत्ताधीशों और माफियाओं के गठजोड़ ने पत्रकारों की कलम को रोकने का भरकस प्रयास किया पर अपनी लेखनी की जिद के आगे वो लाख जुल्म सहने के बाद भी नहीं रोक पाए । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या की गई वो पत्रकारों को डराने का कुंठित प्रयास है, देश का पत्रकार माफिया और सत्ताधीशों के इस घिनौने चेहरे से डरने वाला नहीं है। देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के लिए विचारणीय विषय है कि जिस संविधान की रक्षा करने की शपथ लेकर संसद में बैठे हो उसी संविधान के चौथे स्तंभ की निर्मम हत्या हो रही है, और देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उसी संविधान के चौथे स्तंभ को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रहा है। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल तेज सिंह ठाकुर डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज मथुरा 151171144