यूपी प्रयागराज। जहां लगातार पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली जा रही है तो वहीं पर आज कमिश्नर सहित मेला अधिकारी एवं पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारियों ने मीडिया के सामने प्रेस वार्ता कर बताया कि महाकुंभ पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किस तरह से यातायात की सुगम व्यवस्था की गई है जिसकी जानकारी सभी को दी गई। जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो और डिजिटल महाकुंभ का अनुभूति कर सके। देखे यूपी सेन्ट्रल से स्टेट ब्यूरो चीफ मनोज सिंह की रिपोर्ट 151008265
![](../NEWSIMAGE/20250109101050191747741.jpg)
20250109101102417111183.mp4
20250109112629150673016.mp4