मध्य प्रदेश भिण्ड। रौन ब्लॉक के अंतर्गत पढोरा गांव में शंकर जी के मंदिर पर चल रही है चार दिवसीय रामचरितमानस प्रवचन जिसमें गांव के ही वर्तमान सरपंच द्वारा श्रीफल एवं शाल पहनाकर स्वागत किया गया प्रिय धर्म प्रेमी बंधुओं हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय रामचरितमानस प्रवचन चल रहा है जिसमें आज कमला देवी -शिवराज सिह सरपंच द्वारा श्रीं श्रीं108 मायाराम शास्त्री जी, श्री लक्ष्मण दास जी महाराज ,पं उर्मिला शास्त्री जी,सुमन रामायणी , श्री वेदराम शर्मा जी एवं सभी मंच पर उपस्थित लोगों का सरपंच द्वारा स्वागत किया गया एवं सभी भक्तों को भंडारा भी इनके द्वारा दिया गया है। देखे भिंड से डिस्ट्रिक इंचार्ज चैनल विमलेश की रिपोट 151186542
20250107212728118833375.mp4
2025010721274412973778.mp4