फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तर प्रदेश जनपद औरैया तहसील मुख्यालय बिधूना के अन्तर्गत ग्राम क़ुदरकोट में ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वें उर्स मुबारक के अवसर पर जामा मस्जिद कमेटी एवं समस्त ग्रामवासीयों की तरफ से ख्वाजा गरीब नवाज की छठी पर विशाल लंगर खाना का आयोजन किया गया, इस अवसर पर क़ुदरकोट छेत्र पंचायत सदस्य मुहम्मद इमरान ने विस्तार से बताया कि ख्वाजा ग़रीब नवाज़ वह सिस्तान के एक फ़ारसी इस्लामी विद्वान और रहस्यवादी थे, जो अंततः 13वीं शताब्दी की शुरुआत में भारतीय उपमहाद्वीप में बस गए, जहाँ उन्होंने सुन्नी रहस्यवाद के चिश्तिया आदेश को प्रवर्तित किया, यह विशेष तारिक़ (आदेश) मध्ययुगीन भारत में प्रमुख इस्लामी आध्यात्मिक आदेश बन गया, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती एक विशिष्ट वंश से संबंधित थे, उनके पिता सैयद ग़ियासुद्दीन हसन, एक धर्मपरायण और प्रभावशाली व्यक्ति थे, जबकि उनकी मां, सैयदा बीबी उम्मुल-वरा, एक सम्मानित परिवार से थीं, मोइनुद्दीन चिश्ती की पितृ वंशावली हजरत इमाम हुसैन से और मातृ वंशावली हजरत इमाम हसन से जुड़ी थी, जो दोनों हजरत अली के पुत्र थे.! अभिषेक मिश्रा कंट्री ब्यूरो चीफ वीकली 151043902