राजस्थान भरतपुर। भरतपुर के मोरोली डांग निवासी, फास्ट न्यूज इंडिया के स्टेट ब्यूरो चीफ चैनल, योगेन्द्र शर्मा और बयाना के रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल, हरिओम उपाध्याय का 01.01.25 को फास्ट न्यूज इंडिया के 15 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता को लेकर, देश के कोने-कोने से आए कन्ट्री इंचार्जों, स्टेट इंचार्जों, रिपोर्टिंग इंचार्जों, एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में फास्ट न्यूज इंडिया के प्रधान संपादक श्री प्रभाकर द्विवेदी जी द्वारा माला पहनाकर एवं शील्ड, प्रेस बैग तथा कोलर माइक, लेपटॉप देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने दोनों को ही भविष्य में इसी तरह कार्य करने, तथा निर्भीक पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया। तथा दोनों इंचार्जों ने फास्ट न्यूज को आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया। देखे वाराणसी से यह रिपोर्ट 151172499
20250103110235559583434.mp4
20250103110311848477544.mp4
20250103110332652667028.mp4