राजस्थान बयाना। बयाना के वेयरहाउस रोड स्थित यूरो स्मार्ट इंटरनेशनल स्कूल में विगत 2 दिनों से चल रहे बाल मेले के समापन के अवसर पर डायरेक्टर उदय भान शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारा जाता है। साथ ही बाल मेले में बच्चों के व्यवहारिक और व्यावसायिक गुणों का विकास होता है। इन मेलों में खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। वहीं प्रिंसीपल मैडम ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बाल मेले जैसे आयोजनों का होना अति आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में दो दिवसीय बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन बच्चों ने क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लिया और विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। तथा दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने लगभग दो दर्जन दुकानें सजाकर अपना हुनर दिखाया। जिनमें पानी पतासे स्टाल, पोहा, पापड़, बाम्बे भेल, मैक्रोनी, पास्ता, भल्ले, पाव भाजी, चाऊमीन आदि स्टॉल शामिल की गई। इस दौरान विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ अभिभावकों ने भी उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। देखे बयाना से रिपोर्टिंग इंचार्ज चैनल हरिओम उपाध्याय की रिपोट 151172499
20241231161707456570274.mp4
20241231161843448308736.mp4
2024123116202421351577.mp4
2024123116204934972334.mp4
