EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

जिलाधिकारी ने पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के सम्बन्ध में शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यो के साथ की बैठक
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    30 Dec 2024 23:32 PM



जिलाधिकारी ने पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के सम्बन्ध में शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यो के साथ की बैठक

छात्रवृत्ति योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये-जिलाधिकारी

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन 10 जनवरी तक किये जायेगें, विद्यालय द्वारा 20 जनवरी तक आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किये जायेगें। पूर्वदशम् छात्रवृति योजनानतर्गत समस्त छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन पत्र में आय प्रमाण में माता-पिता की वार्षिक आय सीमा अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग हेतु 2.50 लाख रूपये है। उन्होने बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों द्वारा 31 मार्च तक व सामान्य वर्ग के छात्रों द्वारा 11 जनवरी तक आनलाइन आवेदन किया जायेगा, शिक्षण संस्थाओं द्वारा अनुसूचित जाति के आवेदन पत्र को 16 अप्रैल व सामान्य वर्ग के छात्रों के आवेदन पत्र 23 जनवरी तक आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित किये जायेगें। द्वितीय चरण में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक किये जायेगें तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा 25 जनवरी तक आवेदन पत्र को आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में माता-पिता की वार्षिक आय सीमा अनुसूचित जाति की 2.50 लाख रूपये एवं सामान्य वर्ग की 2.00 लाख रूपये निर्धारित है।

जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति छात्र-छात्राओं के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है यदि पात्रता के बावजूद भी छात्रवृत्ति का लाभ नही मिल पाता है तो यह बहुत चिन्ताजनक बात है, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का लाभ छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है, छात्रों के भविष्य को देखते हुये हमारा प्रयास होना चाहिये कि छात्रवृत्ति हेतु जो भी समस्यायें आ रही है उसका निराकरण कराकर छात्रवृत्ति का लाभ छात्र-छात्राओं को दिलाना चाहिये। छात्र-छात्राओं की भलाई के लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिये जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि जिन शिक्षण संस्थानों में पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जो भी आवेदन लम्बित है उनका निराकरण 20 से 25 जनवरी तक अवश्य करा लिया जाये जिससे छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा कि छात्रवृत्ति हेतु छात्र-छात्राओं के जो भी अभिलेख लगते हो उन्हें समय रहते बच्चों के जानकारी दे दें जिससे छात्र-छात्रायें अपने समस्त कागजात बनवा लें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये, सभी अपने कार्यो एवं दायित्वों के प्रति सजग रहे और पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ अवश्य दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक/प्राचार्य एन सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी सरोज सहित डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मो0 अनीस व शिक्षण संस्थान के प्राचार्य/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049



Subscriber

187558

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए 21 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन     जौनपुर - याचिकाकर्ता को धमकी देने में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी और एक लेखपाल निलंबित     शामली - पति का जेठानी से अफेयर! पत्नी ने किया विरोध तो दहेज में मांगे पांच लाख     त्रिपुरा - त्रिपुरा की स्नेहा देबनाथ दिल्ली में लापता, 7 दिन पहले आखिरी बार मां से हुई थी बात     तमिलनाडु - तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग     दिल्ली - दिल्ली में खुशनुमा हुआ वेदर, NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश