यूपी गाजीपुर। जहां आज दिन सोमवार को अपर आयुक्त (प्रशासन) वाराणसी राकेश कुमार गुप्ता द्वारा आकस्मिक सदर तहसील के कार्यालय का निरीक्षण किया । जिसमें कार्यालय के साफ सफाई व पुराने रजिस्टर को रखने वाले आलमारी सहित उपस्थिति रजिस्टर, लेखपालों द्वारा वसूली किया गया कर रजिस्टर व कार्यालय मे पुराने रजिस्टर को कैसे सुव्यवस्थित रखा गया है , उसका निरीक्षण किया । तथा जिले में राजस्व के मामले में काफी शिकायत की जानकारी पर अपर आयुक्त ने बताया कि हम अभी कानुनगो सहित लेखपालों के साथ बैठक कर जानकारी लेंगे कि जिले कितने मामले का निस्तारण किया गया है । और कितने मामले का निस्तारण करना बाकी है । अगर लेखपालों द्वारा मामले का निस्तारण सही नहीं किया जाता होगा तो उनसे जबाब मांगा जाएंगा । देखे गाजीपुर से डिस्ट्रिक इंचार्ज सुजीत कुमार सिंह की रिपोट 151164525
बाईट - राकेश कुमार गुप्ता (अपर आयुक्न) प्रशासन वाराणसी ।
20241230142046149861682.mp4
20241230142100558867505.mp4
2024123014213924415060.mp4
20241230142206110333158.mp4
20241230142214426723227.mp4

