भिंड
जिले के रौन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मछंड में दिनांक 25/12/2024 कों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत रत्न प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई को दी श्रद्धांजलि भाजपा मंडल मछंड अध्यक्ष अध्यक्ष दीपक सिंह राजावत उपाध्यक्ष गोलू उर्फ धीरज गोस्वामी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई की100 वी जयंती पर अटल बिहारी वाजपेई को दी श्रद्धांजलि मंछड मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह राजावत ने कहा अटल बिहारी वाजपेई ने देश को दी नई दिशा राजनीतिक अस्थिरता के दौर में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के लिए उनकी एनडीए सरकार ने जो कदम उठाए उसने देश को एक नई दिशा नई गति दी 1998 के जिस काल में उन्होंने पीएम पद संभाला उस दौर में पूरा देश राजनीतिक अस्थिरता से घिरा हुआ था 9साल में देश ने चार बार लोकसभा के चुनाव देखें थे लोगों को शंका थी कि ये सरकार उनकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पूरा नहीं कर पाएगी ऐसे समय में एक सामान्य परिवार से आने वाले अटल जी ने देश को स्थिरता और सुशासन का माडल दिया भारत को नव विकास की गारंटी दी
20241225214207133620687.mp4