फास्ट न्यूज़ राजस्थान
वज़ीरपुर। उपखण्ड क्षेत्र के निकटतम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेनवाला में कक्षा 1 से आठ तक के सभी बच्चों को जर्सी वितरण की जानकारी दी गई। वकील गिर्राज प्रसाद बैरवा ने बताया कि स्थानीय गांव के निवासी एवं पंजाब नेशनल बैंक वजीरपुर के शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार मीना पुत्र रामनिवास मीना ने अपनी सुपुत्री रियांशी मीना के जन्मदिन के शुभ अवसर पर विद्यालय के 78 बच्चों को जर्सी भेजा। साथ ही स्कूल में केक कट करके जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मचारी भी उपस्थित हो रहे हैं। बच्ची को सभी स्टाफ ने बढ़ा-चढ़ा कर लंबी उम्र की कामना की। बता दें कि सौरभ कुमार मीना विद्यालय में समय-समय पर भामाशाह के रूप में अपना योगदान देते रहते हैं।