आगरा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पिढ़ौरा क्षेत्र में बिना मान्यता अवैध रूप से दुकानों व मकानो में चल रहे स्कूलों की लिखित शिकायत की हैं।मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए बिना मान्यता चल रहे एक विद्यालय के संचालन पर लगाईं रोक लगाते हुए बंद कराया दिया है। और पुनः विद्यालय चालू मिलने पर एफआईआर की बात कही है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पिढ़ौरा क्षेत्र में बिना मान्यता अवैध रूप से दुकान व मकान में चल रहे न्यू होली पब्लिक स्कूल वरपुरा छूट रजौरा की लिखित शिकायत की हैं।शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी पिनाहट उमेश गौतम बिना मान्यता मकान व दुकान में चल रहे विद्यालयों की जाँच करने पिढ़ौरा पहुंचे।जांच के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी पिनाहट को न्यू होली पब्लिक स्कूल मकान के अंदर टिन शेड में चलता हुआ मिला। स्कूल संचालक पर किसी भी प्रकार की कोई मान्यता नहीं मिली। जांच में अनियमितता मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी पिनाहट उमेश गौतम ने न्यू होली पब्लिक स्कूल वरपुरा छूट राजौरा के संचालक पर पूर्ण रोक लगा दी है। और नोटिस चस्पा करते हुए पुनः स्कूल संचालक मिलने पर एफआईआर की भी चेतावनी दी है। खंड शिक्षा अधिकारी पिनाहट उमेश गौतम ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर बिना मान्यता मानक के विपरीत चल रहे न्यू होली पब्लिक स्कूल वर पुरा छूट के संचालक पर रोक लगा दी गयी है।नोटिस चस्पा कर दिया गया है। पुनः स्कूल संचालन होने पर एफआईआर की जायेगी। रिपोर्ट - डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज आगरा रामनिवास वर्मा 151112186