-किसानों की समस्याओं को हल करना पहली प्राथमिकता
आगरा। जी हां हम बात कर रहे हैं तहसील बाह की। तहसील बाह में पीसीएस उप जिलाधिकारी बाह सृष्टि सिंह करीब 1 वर्ष पूर्व तहसील बाह पर उप जिलाधिकारी बाह के पद पर भेजी गई थी।उप जिलाधिकारी बाह ने किसान यूनियन व जनमानस की समस्याओं,तालाब,पोखर,सरकारी चक मार्गो पर हुए अवैध कब्जों की शिकायतों को प्राथमिकता दी। प्राथमिकता देते हुए हर समस्या का नियत समय पर समाधान किया
।बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के हर तबके के गरीब,किसान,मजदूर की समस्याओं को पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ सुना।और समस्याओ का समाधान जड़ से खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। उप जिलाधिकारी बाह सृष्टि सिंह यह वह नाम है जो बाह में इमानदारी के लिए पहचाना जाता है।आज कोई भी उनकी पहचान के लिए मोहताज नहीं है। उनसे शिकायत लेकर पहुंचने वाला हर किसान,गरीब,मजदूर शिकायत कर्ता उनकी ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा व उनके व्यवहार से भली भांति परिचित है। उप जिलाधिकारी बाह ने हमेशा पहली प्राथमिकता किसान,गरीब मजदूर वर्ग को दी है ।हर समस्या का समाधान करने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए। समय समय पर तहसील दिवस लगने पर करीब चार से पांच घंटे तक अपने अधीनस्थों,लेखपाल कानूनगो के साथ बैठक की। बैठक कर 4 घंटे तक कानूनी पाठ पढ़ाया। और राजस्व संबंधी मामलों में आ रही अड़चनों को दूर करने के सुझाव मांगे। तहसील बाह पर पहुंचने वाली शत प्रतिशत शिकायतों का समाधान किया है।उप जिलाधिकारी बाह सृष्टि सिंह वह महिला अधिकारी हैं जो ईमानदारी के साथ-साथ अपने काम के लिए भी जानी जाती हैं। कोई भी व्यक्ति जो उनसे पहली बार में मिला हो या फिर बार-बार मिला हो उनके व्यक्तित्व व्यवहार से हमेशा खुश नजर आया ।उप जिलाधिकारी बाह जब भी कुर्सी पर बैठी होगी तो उन्होंने कभी भी किसी भी शिकायतकर्ता को छोटा बड़ा होने का एहसास नहीं होना दिया होगा। हर शिकायत कर्ता को बराबर का दर्जा दिया ।न ही अभी तक राजनीतिक दबाव में ऐसा कोई विवादित काम किया जिसके चलते वह चर्चा में आयी हों । ग्राम पंचायत में जितने नाली, खरंजा आदि के जितने भी विकास कार्य हुए हैं उनकी स्वयं जांच भी करती है और मौके पर जाकर समस्याओं को देखकर निस्तार भी किया।और जांच में जरा भी कमी मिलने पर उसको सही करने के भी निर्देश दिए।ऐसी ईमानदार पीसीएस अधिकारी बाह सृष्टि सिंह की चारों तरफ भूर भूर प्रशंसा हो रही है।उनके कार्यों की सराहना हो रही है।उनका जो 1 साल का कार्यकाल है बहुत ही सराहनीय उत्तम रहा है। रिपोर्ट जिला ब्यूरो आगरा रामनिवास वर्मा 151112186