यूपी वाराणसी। हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्ध विद्यालय दुर्गाकुण्ड में रोटरी क्लब वाराणसी सेण्ट्रल द्वारा दाँत एवं मुख रोग से ग्रसित ९० अन्ध विद्यार्थियों का गहन जाँच एवं उपचार कराया गया। सभी आगंतुकों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष रो. पवन कुमार सिंह किया एवं रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा विभिन्न सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को सभी के समक्ष रक्खा। क्लब के सचिव रो. डाक्टर अमित कुमार सिंह, डाक्टर श्वेता सिंह ने अपने हॉस्पिटल सेवा डेंटल हॉस्पिटल की पूरी टीम के साथ ९० अन्ध रोगियों का इलाज किया। विगत १० वर्षों से अंध विद्यालय के सभी बच्चों का इलाज क्लब के रो. डाक्टर ए. के. सिंह की देख रेख में किया जा रहा है। सभी रोगियों को RCVC द्वारा दवा एवं उपयुक्त मेडिकल किट का वितरण भी किया गया। उपरोक्त चिकित्सा सेवा के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष DGND रो. दिनेश गर्ग रहे। धन्यवाद प्रकाश रो. श्याम सुन्दर प्रसाद द्वारा दिया गया उपरोक्त सेवा कार्यक्रम में मुख्य रूप से रो. सर्वेश अग्रवाल, रो. राम मोहन अग्रवाल. रो. जगदीश झुनझुनवाला, रो. मुकुन्द लाल अग्रवाल रो. मनोज जजोदिया , रो. राकेश गुप्ता, रो. अजय गौतम, रो. डा. ऋतु गर्ग, रो अजीत मेहरोत्रा, रो. सीमा अग्रवाल रो. अमित कुमार अग्रवाल, रो. संजीव माहेश्वरी, उपस्थित रहे। रविन्द्र गुप्ता फास्ट न्यूज़ इंडिया वाराणसी 151009219
