फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया औरैया। जिले में रेल परिवहन को बेहतर करने के लिए सांसदी क्षेत्र में आने वाले दोनों सांसदों की ओर से पहल की गई। इटावा-कन्नौज सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर लोगों की सहूलियत के मद्देनजर मांग उठाई। कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से भेजे गए पत्र में अछल्दा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी गई है। भेजे गए पत्र में बताया गया कि कोरोना काल से पहले तीन मेल एक्सप्रेस महानंदा, तूफान व आनंद बिहार का अछल्दा रेलवे स्टेशन पर ठहराव होता था। मौजूदा समय में इन ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है। अछल्दा रेलवे स्टेशन बड़ी आबादी वाले क्षेत्र बिधूना, महेवा, एरवाकटरा, छिबरामऊ, अटसू समेत सैंकड़ों गांवों की करीब सात लाख की आबादी के लिए अहम है। दिल्ली, आगरा, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़ व प्रयागराज जाने के लिए समस्या होती है। ऐसे में अछल्दा रेलवे स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस, मालदा फरक्का एक्सप्रेस व आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी है। वहीं, इटावा से सपा सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे ने औरैया जिले को उरई होते हुए ग्वालियर के लिए रेलगाड़ी की सुविधा दिए जाने की मांग उठाई है।इससे मध्यप्रदेश को जाने वाले औरैया समेत पड़ोसी जिलों को भी सहूलियत मिले। सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने बताया कि औरैया में रेल परिवहन की सुविधा बेहतर हो इसे लेकर लगातार प्रयास जारी रहेंगे। जनता की सहूलियत के लिए सांसद स्तर से रेलमंत्री को पत्राचार किया गया है।