भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में टेस्ट के साथ-साथ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हैमिल्टन में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन भारत लंच ब्रेक तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 22 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली आउट हो चुके। विराट महज तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें हेजलवुड ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। वहीं, दूसरी तरफ हैमिल्टन टेस्ट में विलियम्सन ने शतक जड़ दिया। यह उनके टेस्ट करियर का 33वां शतक रहा और उन्होंने स्टीव स्मिथ की बराबरी की, जिन्होंने रविवार को अपना 33वां शतक पूरा किया था। एक तरफ जहां विराट फेल पर फेल हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फैब-4 के अन्य बल्लेबाज शतक लगा रहे हैं। विलियम्सन और स्मिथ से पहले जो रूट ने भी शतक लगाया था।