तीसरे दिन का खेल खत्म
बारिश की आंख मिचोली के बीच तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। आखिर में 45 मिनट का खेल बचा था, लेकिन खराब रोशनी के कारण एक ही ओवर बाद अंपायर ने खेल रोक दिया था। खिलाड़ियों को वापस जाने कहा गया और कुछ देर बाद अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा की। भारत की भी स्थिति अच्छी नहीं थी और दूसरे के बाद तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीम इंडिया पर हावी रहे। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई पारी 445 रन पर समाप्त हुई थी। ऐसे में टीम इंडिया अभी भी 394 रन पीछे है।
मुकाबला फिर शुरू
मैच एक बार फिर शुरू हुआ है। भारत ने चार विकेट पर 48 रन से आगे खेलना शुरू किया। फिलहाल रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं। 45 मिनट का आज का खेल बचा है। ऐसे में ये दोनों बिना कोई विकेट गंवाए आज के खेल को खत्म करने की कोशिश करेंगे।
अंपायर 12.20 पर करेंगे निरीक्षण
गाबा में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है। पिच पर से भी कवर्स हटाए जा चुके हैं। अंपायर्स भारतीय समयानुसार 12 बजकर 20 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करेंगे। भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हुए थे। अब तीसरे ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया है। दोनों को स्टार्क ने पवेलियन भेजा। शुभमन एक रन बना सके, जबकि यशस्वी ने चार रन बनाए थे। इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। 44 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। 2021 में गाबा में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत नौ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कप्तान कमिंस ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर समाप्त हुई थी। इस लिहाज से भारत अभी भी 397 रन पीछे है।
भारत को चौथा झटका, बारिश की वजह से रुका खेल
44 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। 2021 में गाबा में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत नौ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कप्तान कमिंस ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। इसके बाद राहुल ने एक शानदार चौका लगाया, लेकिन बारिश के कारण फिर से खेल को रोकना पड़ा है। यह आज चौथी बार है जब बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा है। बारिश की वजह से खेल रुकने तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 48 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। राहुल का साथ देने कप्तान रोहित शर्मा आए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर समाप्त हुई थी। इस लिहाज से भारत अभी भी 397 रन पीछे है। बारिश की वजह से खेल रोकने के बाद चायकाल की घोषणा की गई।
खेल फिर शुरू
बारिश के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो चुका है। ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर राहुल ने चौका लगाया। शानदार कवर ड्राइव पर उन्होंने चार रन बटोरे। फिलहाल राहुल के साथ पंत क्रीज पर हैं।
बारिश के कारण फिर रुका खेल
बारिश के कारण आज चौथी बार मैच को रोकना पड़ा है। चौथी बार मैच रुकने से पहले भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 39 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 21 रन और ऋषभ पंत नौ रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हुए थे। अब तीसरे ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया है। दोनों को स्टार्क ने पवेलियन भेजा। शुभमन एक रन बना सके, जबकि यशस्वी ने चार रन बनाए थे। इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। आज बारिश का फोरकास्ट है। ऐसे में आज पूरे दिन बारिश का खलल रह सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारीऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 418 रन से पीछे है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलना शुरू किया और 40 रन बनाने में आखिरी के तीन विकेट गंवा दिए। एलेक्स कैरी ने अर्धशतक जमाया। मिचेल स्टार्क को बुमराह ने तो नाथन लियोन को सिराज ने आउट किया। वहीं, आकाश दीप ने कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला विकेट लिया। स्टार्क ने 18 तो लियोन ने दो रन बनाए। कैरी ने 88 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। बुमराह ने छह विकेट झटके। वहीं, सिराज को दो विकेट मिले। आकाश दीप और नीतीश को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के 28 रन से आगे खेलना शुरू किया था और दूसरे दिन 377 रन बनाए और सात विकेट गंवाए थे। बुमराह ने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (9) को आउट कर दो झटके दिए। इसके बाद पहले सत्र में ही नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी निभाई।
हेड ने टेस्ट करियर का नौवां और स्मिथ ने 33वां शतक जड़ा। स्मिथ 190 गेंद पर 12 चौके की मदद से 101 रन और हेड 160 गेंद पर 18 चौके की मदद से 152 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श पांच रन और कप्तान पैट कमिंस 20 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस ने सातवें विकेट के लिए कैरी के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई।
खेल फिर शुरू
भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 27 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हुए थे। अब तीसरे ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया है। दोनों को स्टार्क ने पवेलियन भेजा। शुभमन एक रन बना सके, जबकि यशस्वी ने चार रन बनाए थे। इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। आज बारिश का फोरकास्ट है। ऐसे में आज पूरे दिन बारिश का खलल रह सकता है।
बारिश के कारण तीसरी बार रुका मैच
बारिश के कारण आज तीसरी बार मैच को रोकना पड़ा है। तीसरी बार मैच रुकने से पहले भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 27 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 14 रन और ऋषभ पंत चार रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हुए थे। अब तीसरे ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया है। दोनों को स्टार्क ने पवेलियन भेजा। शुभमन एक रन बना सके, जबकि यशस्वी ने चार रन बनाए थे। इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। आज बारिश का फोरकास्ट है। ऐसे में आज पूरे दिन बारिश का खलल रह सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारीऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 418 रन से पीछे है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलना शुरू किया और 40 रन बनाने में आखिरी के तीन विकेट गंवा दिए। एलेक्स कैरी ने अर्धशतक जमाया। मिचेल स्टार्क को बुमराह ने तो नाथन लियोन को सिराज ने आउट किया। वहीं, आकाश दीप ने कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला विकेट लिया। स्टार्क ने 18 तो लियोन ने दो रन बनाए। कैरी ने 88 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। बुमराह ने छह विकेट झटके। वहीं, सिराज को दो विकेट मिले। आकाश दीप और नीतीश को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के 28 रन से आगे खेलना शुरू किया था और दूसरे दिन 377 रन बनाए और सात विकेट गंवाए थे। बुमराह ने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (9) को आउट कर दो झटके दिए। इसके बाद पहले सत्र में ही नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी निभाई।
हेड ने टेस्ट करियर का नौवां और स्मिथ ने 33वां शतक जड़ा। स्मिथ 190 गेंद पर 12 चौके की मदद से 101 रन और हेड 160 गेंद पर 18 चौके की मदद से 152 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श पांच रन और कप्तान पैट कमिंस 20 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस ने सातवें विकेट के लिए कैरी के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई।
दूसरे सत्र का खेल शुरू
दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है। भारत 22 पर तीन विकेट से आगे खेल रहा है। केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं। भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।
लंच ब्रेक
लंच ब्रेक तक भारत ने 22 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। कोहली के आउट होते ही बारिश शुरू हो गई और अंपायर ने लंच ब्रेक की घोषणा की है। भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हुए थे। अब तीसरे ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया है। दोनों को स्टार्क ने पवेलियन भेजा। शुभमन एक रन बना सके, जबकि यशस्वी ने चार रन बनाए थे। इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। बारिश के कारण खेल रुकने तक केएल राहुल 13 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ ऋषभ पंत क्रीज पर आए थे, लेकिन खेल नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 423 रन से पीछे है।