मध्य प्रदेश अलिराजपुर। नई दिल्ली के विज्ञान भवन कन्वेंशन सेंटर में 14 और 15 दिसंबर 2024 को आयोजित 23वीं राष्ट्रीय और 27वीं अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में रचित कटारिया, पुत्र गौरव कटारिया, ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही, रचित ने 23वीं यूसीमास नेशनल प्रतियोगिता में सेकेंड रनर-अप का स्थान भी प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 30 देशों के 6,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। मध्य प्रदेश से 952 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें रचित का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। आज के दौर में जहां मोबाइल गेम्स की बढ़ती लत बच्चों की एकाग्रता को प्रभावित कर रही है, रचित कटारिया का गणितीय कौशल और अबेकस के प्रति लगाव अन्य बच्चों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। यूसीमास रतलाम, विनर वर्ल्ड अबेकस के डायरेक्टर, श्री राज बसु, ने इस अवसर पर कहा, "रचित कटारिया ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनका यह उपलब्धि अन्य छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित करेगा।" इस प्रतियोगिता में छात्रों को चार राउंड में 200 से अधिक जटिल गणितीय समस्याओं को मात्र 8 मिनट में हल करना था। रचित कटारिया ने इस चुनौती को बेहद कुशलता और आत्मविश्वास के साथ पूरा किया।प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर के गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।यूसीमास रतलाम, विनर वर्ल्ड अबेकस की टीम छात्रों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। । देखे अलिराजपुर से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ चैनल खलील मंसूरी की रिपोट 151177604
20241216173256045227280.mp4
20241216173307177150761.mp4
20241216173314643117072.mp4