फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश से कुल 8 चयनित महिला आर्मी अग्निवीरो में से पूरे उज्जैन जिले में से एकमात्र गांव खेदावड़ा की बेटी महाकाल अकादमी खेदावडा की जाबाज विद्यार्थी (बहन पूजा प्रकाश जी सालित्रा धाकड़) 7 माह की कठोर ट्रेनिंग पूर्ण कर प्रथम बार रेल से शीत लहर के बीच 8 बजकर 30 मिनिट पर रुनीजा रेल्वे स्टेशन पर सेना की वर्दी में उतरी पूरा रेल्वे स्टेशन ढोल धमाको व भारत माता के जय करो से गूंज उठा हजारों आँखे अपने क्षेत्र की बेटी को सेना की वर्दी में देखकर गर्व महसूस कर रही। कोई फूल उड़ा रहा था। तो कोई पुष्पगुलदस्ता व हार लिए स्वागत को आतुर नजर आ रहा। स्वागत करने की होड़ मची हुई थी। जैसे तैसे स्वागत कर्ताओँ के बीच से निकल कर पूजा अपने माता पिता प्रकाश धाकड़, मधुबाला धाकड़ व सेना की निःशुल्क पढ़ाई व ट्रेनिग देने वाले शिक्षक रोहित गुज्जर व खेमराज राठौड़ को प्रणाम किया तथा अपने किसान पिता को सेना का मेडल लगाया इस दृश्य को देख हर कोई भावविभोर हो गया। उसके बाद फिर से स्वागत का सिलसिला चला जनचेतना प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष पत्रकार श्याम पुरोहित , माधवपुरा सरपंच सत्यनारायण नागर , गजनीखेड़ी उपसरपंच प्रह्लाद मालवीय एकेडमी के संचालक रोहित गुज्जर , खेमराज राठौड़ के अलावा एकेडमी सेकडो पूर्व व वर्तमान छात्रो के अलावा खेड़ावदा , माधवपुरा , गजनीखेड़ी , रुनीजा के सेकडो युवाओं व नागरिको ने पूजा का भव्य स्वागत किया। यहाँ से खुली कार में ढोल धमाको व भारत माता के जय करो के साथ शोभयात्रा के साथ पूजा के ग्राम खेड़ा वदा पहुचे यहां भी नगर वासियो ने अपने गाव की बेटी का स्वागत किया महाकाल एकेडमी राष्ट्रीय युवा सलाहकार समिति के सदस्य राजपाल सिंह राठौर व जनपद सदस्य प्रतिनिधि गोविंद गलगामा ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।व पूजा के माता पिता कप शुभ कामना दी।इस अवसर पर पूजा ने हमारे प्रतिनिधि सारः चर्चा करते हुए बताया अग्निवीर में चयन होने के बाद उसने सीएमपी ट्रेनिंग सेंटर बेंगलुरु में 1 मई 2024 से 3 दिसम्बर 2024 तक सात माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सबसे पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के अखनूर में हुई है। पूजा 26 दिसम्बर 2024 को देश सेवा करने सेवा स्थल पर पहुचेगी। राकेश सेन डिस्टिक इंचार्ज चैनल उज्जैन 151159343