फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। थाना कोतवाली नगर की एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाये गए मिशन शक्ति अभियान में आनन्दवन इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य से महिलाओ के सुरक्षा संबंधी बात की गई व छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दीं और मनचले तत्वों को चेतावनी दी। कभी भी आवश्यकता पड़ने पर थाने की एंटी रोमियो टीम या उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं, छात्राओं के लिए जारी किए गए नंबरों पर कॉल करने को प्रेरित किया गया। छात्राओं को वीमेन हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । छात्राओं को कोई समस्या न हो इसके लिए उन्हें जागरूक किया गया। छात्राओं को उनकी शक्ति का अहसास कराया गया और कहा गया कि आप कभी भी रास्ते में दिक्क़त में हो, या आपको फ़ोन पर कोई परेशान करता है या आपको गलत मैसेज भेजता है तब आप बिना किसी डर के पुलिस की सहायता ले सकती हैं । आप की समस्याओं को दूर किया जाएगा । ट्रोल फ्री नम्बरों 102,108,112,1930,1090 की जानकारी गई । साइबर क्राइम अपराध के प्रति सावधान किया गया । -मोबाइल का इस्तेमाल सावधानी से करें, अपने माता पिता से सभी बाते बतायें । विद्यालय में कोई समस्या हो तो महिला शिक्षकों से निसंकोच बताये। सतर्क रहें, जागरूक बने तभी सुरक्षित रहेंगे । साथ ही सभी को गुड टच बैड टच का ज्ञान दिया गया। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049