आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टोल नंबर 21 के करीब चलती प्राइवेट बस में आग लग गई जिसके फल स्वरुप बस के अंदर बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई यात्रियों ने इसकी सूचना ड्राइवर को दी। आनन- फानन में बस ड्राइवर ने बस को रोका जिससे यात्रियों की जान बच गई। यात्रियों के अनुसार सबसे पहले बस के टायरों में लगी उसके बाद संपूर्ण बस में आग लग गई आग लगी बस में आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है बस पटियाला से बिहार जा रही थी बस का नंबर UP22T0505 हैखबर लिखने तक किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है। रिपोर्ट - रिपोर्टिंग इंचार्ज प्रदीप कुमार 151119769