उत्तर प्रदेश मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व क्षेत्राधिकारी छाता मथुरा के निर्देशन में थाना शेरगढ पुलिस द्वारा रोड गस्त के दौरान एक अभियुक्त 1. प्रेम पुत्र बच्चू सिंह निवासी गढी भीमा थाना शेरगढ मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को मय चोरी की मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर, चैसिस नं0- MBLHA10ABBHK07105 व इन्जन नं0 HA10EGBHK13238 रंग काला बिना नम्बर प्लेट के साथ जघावली पुलिया थाना शेरगढ, थाना क्षेत्र शेरगढ, दिशा दक्षिण दूरी करीब 02 किमी0 से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 336/2024 धारा 35/106 बी.एन.एस.एस, व 317(5) बी.एन.एस- बनाम अभियुक्त . प्रेमसिह उपरोक्त के पंजीकृत किया गया व अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। रिपोर्ट - थाना रिपोर्टर मैगजीन रवि कुमार 151170949