आगरा। खरगोन स्थित भट्टयान आश्रम पहुंचकर दिव्य संत, परम पूज्य सियाराम बाबा जी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। आपने त्याग, तप और भक्ति की त्रिवेणी से मां नर्मदा के इस पावन तट के साथ ही संपूर्ण प्रदेश को आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित किया। आपके देवलोकगमन से सनातन संस्कृति के अविरल प्रवाह में शून्यता का अनुभव हो रहा है। लोक कल्याण को आपने ईश्वर भक्ति का मार्ग बताया है, जिसे आत्मसात कर हम जन-जन के उत्थान के लिए प्रयास में सदैव समर्पित रहेंगे। तथा सम्पूर्ण संत समाज ने एक तेजस्वी संत को खो दिया ब्रजवासी गौरक्षक सेना-भारत के संस्थापक स्वामी चंदन दास महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्म दास महाराज, राष्ट्रीय संयोजक संत राम चन्द्र दास महाराज, राष्ट्रीय संरक्षक संत राधा मोहन दास परमहंस महाराज और प्रेरणा स्रोत माननीय मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज के साथ सम्पूर्ण भारत के कार्यकर्ताओ को बडा दुख है। तथा कलियुग मे भी संत भगवान श्रीराम के चरणो मे वृरमलीन हो गये। रिपोर्ट - स्टेट ब्यूरो चीफ मैगजीन नन्द किशोर शर्मा 151170853