मथुरा। उत्तर प्रदेश मामला गोवर्धन थाने के अंतर्गतडींग अड्डा स्थित पुरानी तहसील के सामने का है जहां एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरों रात्रि का फायदा उठाकर लगभग 5 ला ख रुपए के आभूषणों पर अपना हाथ साफ कर लिया जिसकी सूचना जब दुकान स्वामी को लगी तो वह दुकान पर पहुंचा जहां दुकान में बिक्री सामान को देखकर उसके होश उड़ गए जिसकी जानकारी उसने 112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दी सूचना पर पहुंची 112 हेल्पलाइन पुलिस एवं थाना गोवर्धन पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है वही मीडिया से बात करते हुए दुकान स्वामी दाऊजी वर्मा मीडिया की टीम को बताया जानकारी दी। रिपोर्ट - स्टेट ब्यूरो चीफ मैगजीन नन्द किशोर शर्मा 151170853