मथुरा। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजवीर दीक्षित एवं भागवत प्रवक्ता पंडित राजेश अग्निहोत्री महाराज के नेतृत्व में जिला सदस्यों के साथ मंगलवार को बरारी स्थित हनुमान मंदिर मार्ग पर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर चौराहे पर बांग्लादेश का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से वहां पर सेना भेजने की मांग भी की। हिन्दू महासभा द्वारा बांग्लादेश में हो रहे उत्पीड़न को लेकर संगठन द्वारा पहले भी विरोध जताया गया था लेकिन अभी भी वहां पर हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है। जिसके चलते हिन्दू महासभा ने मंगलवार को हवन पूजन-करते हुए बांग्लादेश का पुतला दहन करते हुए बांग्लादेश मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद एवं हिन्दू महासभा प्रचंड हो, भारत देश अखंड हो के नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से बांग्लादेश में भारतीय सेना का हस्तक्षेप करते हुए हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की। चंद्रमा दास महाराज ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष गौ प्रकोष्ठ पंडित राजवीर दीक्षित, जिला प्रभारी/ कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष कथा प्रकोष्ठ सरोज बसिष्ठ, प्रदेश महामंत्री पंकज वशिष्ठ, सियाराम तिवारी जिला महामंत्री, रवि पाराशर जिला उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार संयोजक, योगेश गौतम जिला संयोजक, मुरली सिंह कौडीडेटर, शिव कुमार मंडल अध्यक्ष अमित भारद्वाज बच्चू सिंह जिला सचिव सौरव गौड अंशुल शुक्ला वीरपाल संजय फौजी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे। रिपोर्ट - स्टेट ब्यूरो चीफ मैगजीन नन्द किशोर शर्मा 151170853