फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान जयपुर। बॉलीवुड PRO मुकेश सागर ने राइजिंग राजस्थान के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर डॉ.रूमा देवी से जयपुर मे मुलाकात की,उनके द्वारा नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए 13 दिसंबर अंधेरी मुंबई में उनके द्वारा आयोजित लोक संगीत के कार्यक्रम "रूमायणा" के लिए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी, इस राजस्थानी लोक संगीत के कार्यक्रम के माध्यम से रूमा देवी राजस्थान कि कला संस्कृति की झलक देश-विदेश तक बिखेरेंगी,रूमा देवी को भारत सरकार द्वारा महिलाओं को प्रदान किए जाने वाले सर्वोच्च पुरस्कार "नारी शक्ति पुरस्कार"से वर्ष 2019 में राष्ट्रपति महोदय के कर कमलो से सम्मानित किया गया, रूमा देवी ने अपने हुनर के दम पर अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई एवं हजारों महिलाओं को हुनरमंद बना उन्हें आत्मनिर्भर बनाया और रोजगार के अवसर प्रदान किए।