फास्ट न्यूज़ इंडिया एमपी जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में गुण्डा, बदमाश तथा अवैध जुआ सटटा व अवैध अधियार रखने वाले अपराधिकक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खाचरौद श्रीमति पुष्पा प्रजापती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाटपचलाना सतेन्द्र सिंह चौधरी व टीम के द्वारा लगातार दबीश दी जाकर थाना क्षेत्र अवैध शराब, जुआ, सटटा एवं अवैध हथियार रखने वालो के के विरूध्द कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 10.12.2024 को पूर्व मे गिरफतार मुख्तियार उर्फ मुक्का पिता अब्बास पटेल निवासी ग्राम माधोपुरा को पिस्टल व राउंड वैचने वाले आरोपी सद्दाम पिता लियाकत पटेल जाति नायता उम्र 30 साल निवासी ग्राम डोडिया थाना खाचरौद जिला उज्जैन को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरण--
थाना भाटपचलाना पर थाना प्रभारी उनि सतेन्द्र सिंह चौधरी के निर्देशन में लगातार बदमाशों एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों पर कार्यवही की जा रही है। थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम व्दारा दिनांक 07.12.2024 को वाहन चैकिंग के दौरान आदतन अपराधित मुख्तियार उर्फ मुक्का पिता अब्बास पटेल जाति नायता उम्र 39 साल निवासी ग्राम माधोपुरा को एक पिस्टल एवं 02 जिंदा राउंड के साथ पकडा जाकर आरोपी से पिस्टल व राउंड जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया गया था आरोपी मुख्तियार से पिस्टल व राउंड के संबंध में पूछताछ करते आरोपी मुख्तियार व्दारा उक्त पिस्टल व 02 जिंदा राउंड सद्दाम पिता लियाकत निवासी डोडिया से खरीदना बताया था जिस पर आरोपी सददाम की उसके पते पर तलाश करने आरोपी अपने पते से फरार हो गया था एवं लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था आरोपी सद्दाम की तलाश हेतु थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी व्दारा टीम बनाकर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई एवं आरोपी सद्दाम के नजदीकी लोगो से पूछताछ की गई।
आज दिनांक 10.12.2024 को थाना भाटपचलाना के अपराध 546/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में आरोपी मुख्तियार को पिस्टल व राउंड वैचने वाले आरोपी सद्दाम पिता लियाकत पटेल जाति नायता उम्र 30 साल निवासी ग्राम डोडिया थाना खाचरौद जिला उज्जैन को गिरफतार करने में पुलिस टीम को सफलता मिली है। पिछले कई दिनो से फरार चल रहे आरोपी सद्दाम को आज भाटपचलाना पुलिस ने गिरफतार कर न्यायालय बडनगर पेश किया जहा से आरोपी को जेल भेजा गया।
आरोपी सद्दाम पिता लियाकत पटेल जाति नायता उम्र 30 साल निवासी ग्राम डोडिया के खिलाफ पूर्व में एक मारपीट एवं एससीएसटी एक्ट का अपराध थाना खाचरौद पर पंजीबध्द होना पाया गया।
आपराधिक रिकार्डः सददाम उर्फ सद्दाम पिता लियाकत पटेल जाति नायता उम्र 30 साल निवासी ग्राम डोडिया थाना खाचरौद जिला उज्जैन
क्र.
1
थाना
अप.क्र.
धारा
थाना खाचरौद
212/2024
323,294,336,34 भादवि
3(1) (द (,3 (1) (ध (,3(2) (Va(sc/st act
सराहनीय भूमिका उक्त प्रसंशनीय कार्य में थाना भाटपचलाना पुलिस टीम थाना प्रभारी सतेन्द्र चौधरी, उनि अशोक कुमार वैरागी, प्रधान आरक्षक रामनारायण चौहान, आरक्षक राकेश निनामा, विजय जाट, राजेश सोयल, नारायण सरा, मनोज बैरागी, मआर सीमा सिघाड की सराहनीय भूमिका रही ।
फास्ट न्यूज़ इंडिया से डिस्टिक इंचार्ज चेनल राकेश सेन