फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। नगर पालिका उपचुनाव को लेकर व्यापारियों के द्वारा बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रेमलता सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। प्रेस वार्ता के दौरान व्यापारियों ने कहा कि संगठन का वोट प्रेमलता सिंह को जाएगा। बैठक में व्यापारियों ने नगर के विकास और व्यापारियों के हितों को प्राथमिकता देने की बात कही। संगठन के सदस्यों ने प्रेमलता सिंह को समर्थन देने का कारण बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में नगर का समग्र विकास होगा और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया और एकजुट होकर प्रेमलता सिंह के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया। यह बैठक व्यापारिक समुदाय की एकजुटता और आगामी चुनाव में उनके निर्णायक योगदान को दर्शाती है।इस अवसर पर व्यापारिक संगठन के जिला अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह छाबड़ा, जिला महामंत्री अशोक कुमार सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह गोविंद, और जिला कोषाध्यक्ष संदीप रावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049