यूपी मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अवैध शराब की तस्करी की रोक थाम हेतु अभियुक्तगणों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे द्वारा दिनांक 11/12/2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मन्दीप कुमार पुत्र गुरूनाम सिंह निवासी मोहल्ला मामगढ तहसील समाना मण्डी थाना सदर जिला पटियाला को (750ML की 260 पेटी, 375ML की 240 पेटी, 180ML की 100 पेटी कुल 5364 लीटर गैर पंजाब प्रान्त की McDowell’s No 1 TM मार्का मय परिवहन वाहन ट्रक संख्या MH-18BG-1194 के साथ नरौहली चौराहा एनएच 19 पर थाना हाईवे जनपद मथुरा दिनांक 11/12/2024, समय करीब 00.40 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पूंछताछ में अभियुक्त चालक द्वारा बताया गया कि छिन्दा उर्फ रिन्कू गिल व राहुल भाई उर्फ गोल्डी द्वारा उक्त माल को पटियाला से रायपुर छत्तीसगढ भेजा जा रहा था जिसकी एवज में मुझे भी अच्छा खासा कमीशन देते है और पूरे रास्ते व्हाटसएप काल पर आपस में सम्पर्क में रहते है। रायपुर पहुँचने के बाद इनके द्वारा बताये गये स्थान पर मेरे द्वारा उक्त माल की डिलीवरी दी जाती है। मैं इसके पूर्व भी इन लोगों का माल बताये हुऐ स्थान पर रायपुर छत्तीसगढ में पहुँचा चुका हूँ। पूछताछ के आधार उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त अवैध शराब को ट्रक के अन्दर पुट्टी के कट्टो के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 1155/2024 धारा 318(4)/61(2) बीएनएस व 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त मन्दीप कुमार उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। देखे रिपोर्टिंग इंचार्ज मैगज़ीन रवि कुमार की रिपोट 151170949
20241211165237521337405.mp4
20241211165248826474160.mp4
20241211165308181101107.mp4