यूपी मथुरा। बरसाना में शोभा यात्रा श्रीजी गार्डन से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, मार्केट से होते हुए श्रीजी गार्डन में समाप्त हुई। इस आयोजन का उद्देश्य हिंदू समाज की एकता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना था। भगवान श्री कृष्ण, राधा रानी और भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया।बजरंग दल द्वारा बरसाना में आयोजित शोभा यात्रा का बरसाना प्रखंड में शौर्य संचलन में रहना हुआ। मंच पर साथ उपस्थित रहे हमारे मार्गदर्शक प्रांत संयोजक आदरणीय दिग्विजय नाथ तिवारी जी, प्रांत विद्यार्थी प्रमुख राहुल जोशी, ज़िला मंत्री योगेश गौतम, संत फरसा वाले बाबा, ज़िला उपाध्यक्ष A K सैनी, प्रखंड संयोजक गोपाल ठाकुर नारायण ठाकुर, रामू कटरा, लाडली पाठक, लक्ष्मण कटारा, लक्ष्मण सिंह मोनू चौधरी, लाल सिंह सागर, रणवीर, निक्की भारद्वाज पार्थ गौड़, मोनू पंडित प्रखंड के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता एवं सभी करो के कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट - तेज सिंह ठाकुर डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल 151171144