खसरा न 21 व 49क 50क़ 52क 1/5 की भूमि जो चन्द्रलेखा के सामने मौजा गिरधरपुर गोवर्धन रोड सतौहा मे शिवाशा स्टेट के पास स्थित है उक्त खसरा नंबरों पर विभिन्न न्यायालयों मे विभिन्न प्रकार के मुकदमे विचाराधीन है विवादित भूमि पर जबरन व अवैध कब्जे को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे लिखित शिकायत की जा चुकी है परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है विकास प्राधिकरण मे भी विवादित भूमि पर नक्शा पास ना कराने को लेकर शिकायत की जा चुकी है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी. दबंगो के होसले इतने बुलंद है की नक्शा पास कराये बिना ही तेज गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है और विकास प्राधिकरण सोया हुआ है आलाधिकारियो को भी सूचित किया जा चूका है परन्तु कोई ठोस कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है।
रिपोर्ट - स्टेट ब्यूरो चीफ मैगजीन नन्द किशोर शर्मा 151170853