फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान भरतपुर शहर के सूरजपोल क्षेत्र में गोविंद गुप्ता हॉस्पिटल के सामने स्थित नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसे आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी ने रखवाया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है तथा शव के चेहरे पर चोट के निशान भी हैं जबकि मृतक ने गरम बनियान पहनी हुई है। शव का या तो नाले में बहकर आने का अंदेशा लगाया जा रहा है या फिर व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत हुई है।