-ग्वालियर में जमीन के खातिर एक ही परिवार के खून के रिश्ते खून में बदल गए। जमीन विवाद के चलते भाई ने भाई भतीजे पर गोलियां बरसा दी। जिसमें एक भाई की मौत हो गई तो एक भाई और भतीजा घायल हो गए। गोली चलाने के बाद आरोपी भाई अपने बेटे व अन्य भाई और भतीजो के साथ फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। देखे ग्वालियर से डिस्ट्रिक इंचार्ज पोर्टल सोनू कौसल की रिपोट 151170168
बाइट-धर्मवीर सिंह,एसपी,ग्वालियर
20241211112835539125102.mp4
20241211112851946373333.mp4
20241211112905653145103.mp4
2024121111302118185866.mp4