निचलौल। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मिठौरा गांव के पास से मंगलवार को कस्टम विभाग टीम ने पिकअप पर लदी 76 बोरी चाइनीज लहसुन को पकड़ा। पिकअप चालक टीम को चकमा देकर भाग गया। टीम तस्करी की चाइनीज लहसुन लदी पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।कस्टम अधीक्षक केएन सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल से चाइनीज लहसुन तस्करी कर भारत लाई जा रही है। इसे निचलौल-सिंदुरिया के रास्ते गोरखपुर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि टीम के साथ मिठौरा गांव के पास संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की गई।इसी दौरान एक पिकअप आती दिखी। पिकअप चालक टीम को देखते ही गाड़ी छोड़कर भाग गया। पिकअप की तलाशी लेने पर 76 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद हुई।