फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान भरतपुर : शहरी क्षेत्र के उद्योग नगर इलाके में स्थित टीटागढ़ बैगन फैक्ट्री में टिनशेड लगाते समय करीब 30 फीट ऊंचाई से जमीन पर गिरकर अहसान निवासी मुंडाला जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मजदूर द्वारा पहना हेलमेट भी चकनाचूर हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार टीटागढ़ बेगन्स लिमिटेड फैक्ट्री में सोमवार को अहसान निवासी मुंडाला जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश टिनशेड लगाने का काम कर रहा था। अचानक उसके सेफ्टी बेल्ट का हुक टूट गया और वह सीधे जमीन पर आ गिरा। आसपास काम कर रहे कर्मचारी उसे लेकर तुरंत आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मजदूर के शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया तथा उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। मृतक के परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।