फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान। मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अब अपने फैसले पर बैकफुट पर आ गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार जयपुर में आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान समिट में मंगलवार को किरोड़ी मीणा बतौर कृषि मंत्री की हैसियत से पहुंचे जबकि केंद्रीय मंत्री सेशन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भीं मौजूद रहे। एग्रीकल्चर से संबंधित सेशन में चौहान और मीणा ने अपने-अपने विभागों से राजस्थान में निवेश और विकास को बढ़ाने का वादा किया। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में दौसा सीट हारने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए जयपुर में 4 जुलाई को इस्तीफा देने की सार्वजनिक घोषणा की थी। मीणा ने कहा था कि "मैंने पार्टी आलाकमान से दौसा लोकसभा सीट जिताने का वादा किया था लेकिन मैं अपना वादा पूरा नहीं कर पाया, इसलिए हार की जिम्मेदारी के साथ अपने मंत्री पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजा था"। किरोड़ी लाल मीणा न तो विभाग की बैठक में शामिल हो रहे थे और न ही सरकारी गाड़ी और बंगले का उपयोग कर रहे थे लेकिन सरकार के स्तर पर मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं होने के करीब 5 महीने बाद राइजिंग राजस्थान समिट में एग्रीकल्चर से संबंधित सेशन में मीणा बतौर कृषि मंत्री की हैसियत से बोलते नजर आए।