फास्ट न्यूज़ इंडिया राजस्थान भरतपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राजस्थान की अंडर-23 महिलाओ की क्रिकेट टीम चयन हेतु आयोजित की जा रही अंडर-23 महिला चैलेंजर ट्रॉफी में जिले से एक साथ तीन महिला खिलाड़ीयो का चयन किया गया। जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि नीतू शर्मा एवं पूनम का B टीम में तथा मनीषा कुंतल का D टीम में चयन किया गया है। चैलेंजर ट्रॉफी 9 दिसंबर से जयपुर में एक दिवसीय फॉरमेट के आधार पर प्रारम्भ हो चुकी है। चैलेंजर ट्रॉफी में पूरे राजस्थान से बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन कर कुल 5 टीम बनाई गई है एवं इसी चैलेंजर ट्रॉफी के परफॉर्मेंस के आधार पर अंडर-23 महिला राजस्थान की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।