ग्राम तुला बुर्ज चौकी बरौली क्षेत्र में यमुना नदी में ग्रामीणों द्वारा एक पुरुष का शव मिलने की जानकारी दी गई मौके पर जाकर शव को नदी की बीच धार से बाहर निकलवाया गया मृतक युवक की उम्र लगभग 40 वर्ष के ऊपर की है उसके चेहरे का मांस, दोनों हाथों के पंजे और पैरों के पंजे पानी के जानवरों द्वारा खा लिए गए है नदी से बाहर निकलने पर मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया उसके शरीर पर केवल पैट है और पेट फूल कर सफेद हो चुका है। मृतक अज्ञात पुरुष की शिनाख्त आसपास के गांव वालों द्वारा नहीं की गई है और शव भी एक हफ्ते से ज्यादा पुराना लग रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और शिनाख्त के प्रयास जारी है। । रिपोर्ट - नन्द किशोर शर्मा 151170853