फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय भिण्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय कुमार जैन, सीएमएचओ डॉ शिवराम सिंह कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में निर्माणधीन टीसीयू बिल्डिंग एवं एमसीएच बिल्डिंग का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सालय की किचिन का निरीक्षण कर मरीजों को दिए जाने वाले भोजन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने मरीजों को बेहतर भोजन दिए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय भिण्ड में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण कर केंद्र पर उपस्थित सभी कुपोषित बच्चों की जानकारी लेते हुए उनके रिकॉर्ड को भी देखा साथ ही केंद्र में मिल रहे खाने-पीने एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को दिए जा रहे पोषण आहार के संबंध में जानकारी ली एवं बच्चों को गुणवत्ता युक्त पोषण आहार उपलब्ध कराने निर्देशित किया। फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया कंट्री बूरो चीफ राजेश शिवहरे