फास्ट न्यूज़ इंडिया एमपी जिला उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा अपराधो की रोकथाम व फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा अपराध क्रमांक 653/2024 धारा 109,191(2),191(3),190,296 बीएनएस ईजाफा धारा 103(1) बीएनएस 1. जुनेद उद्दीन पिता लतिफ उद्दीन 2. रमजान उद्दीन पिता रशीद उद्दीन 3. अनवर उददीन पिता नसरूद्दीन 4. रहीम उद्दीन पिता अल्ताफ उद्दीन 5. मंजुर पिता बाबु 06. कयाम पिता सलाम खां 07. मोईन पिता कयाम निवासीगण ग्राम लिखोदा को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण
फरियादी आसिफ खां पिता कालू खां निवासी ग्राम लिखोदा बड़नगर ने रिपोर्ट कि मेरे भाई रुस्तम खाँ के लड़के पर लड़की भगाने के आरोप की बात की रंजिश लेकर मेरे भाई शहजाद, रईस, अफसाना, नाहरु उर्फ नारिया, रुस्तम, अलताफ को आबिद, रमजान, रफीक, मंजुर, कयाम, मोईन, अनवर, रहिम, अलताफ, जुनैद ने अश्लील गालीयाँ देकर जान से मारने की नियत से लोहे के धारदार धारिये व लठ्ठ इण्ड़ो से मारपीट करी मारपीट मे आई चोटो के कारण शहजाद पिता कालू खाँ की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई रिपोर्ट पर से अप. क्रमांक 653/2024 धारा 109,191(2), 191(3), 190,296 बीएनएस ईजाफा धारा 103(1) बीएनएस मे अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया
पुलिस कार्यवाही
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुवे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर निरी. अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा आरोपीयो के घर पर दबिश दी गई जिसमे सभी आरोपी घर से फरार हो गये। बाद आरोपीयो की तलाश आस- पास के गाँव और अन्य परिजनो के यहाँ की पर नही मिले बाद प्रकरण मे मुखाबिर की सूचना पर से आरोपी जुनेद पिता लतिफ खां निवासी ग्राम लिखोदा, रमजान पिता रसीद खां निवासी ग्राम लिखोदा, रहीम पिता अल्ताफ निवासी ग्राम लिखोदा, अनवर पिता नसरुद्दीन निवासी ग्राम लिखोदा को कैसुर सादलपुर मे बस स्टेण्ड पर चाय की होटल पर दबिश दी गई जहाँ घेराबंदी कर आरोपीगणो को धर दबोचा। बाद 03 आरोपी मंजुर पिता बाबु निवासी ग्राम लिखोदा, कयाम पिता सलाम खां निवासी ग्राम लिखोदा, मोईन पिता कयाम निवासी ग्राम लिखोदा को ग्राम पीपलु के पास से पकड़ा बाद आरोपीयो से पुछताछ कर घटना मे प्रयुक्त लोहे का धारिया व बाँस के लठ्ठ पृथक-पृथक जप्त किये गये बाद आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण
1. जुनेद उद्दीन पिता लतिफ उद्दीन निवासी ग्राम लिखावा
2. रमजान उद्दीन पिता रशीद उद्दीन निवासी ग्राम लिखोदा
3. अनवर उददीन पिता नसरूद्दीन निवासी ग्राम लिखोदा
1 रहीम उद्दीन पिता अमाप लिखोदा
5 मंजूर पिता बाब निवासी ग्राम लिखोदा
6. कयाम पिता सलाम खा निवासी ग्राम लिखोदा
7. मोईन पिता कयाम निवासी ग्राम लिखोदा
आपराधिक रिकार्ड
01. रमजान पिता रशीद खां निवासी ग्राम लिखोदा
अप. क्रमांक 584/2016 धारा 232,294,506,34 भादवि
02. मोईन पिता कयाम निवासी ग्राम लिखोदा
अप. क्रमांक 795/2021 धारा 323,324,294,506,34 एवं एससी/एसटी एक्ट
गिरफ्तारी शेष आरोपी
01. आबिद खां पिता रशीद खां निवासी ग्राम लिखोदा
02. अलताफ पिता रशीद खां निवासी ग्राम लिखोदा
03. रफीक पिता अनवर खां निवासी ग्राम लिखोदा
सराहनीय भूमिका- उक्त प्रसंशनीय कार्य में
थाना बड़नगर पुलिस टीम निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार उनि. सुरेन्द्रसिंह गरवाल, उनि. चाँदनी पाटीदार, सउनि. शैतानसिंह, सउनि. देवीलाल मालीवाड़, प्र.आर.हेमराज खरे, प्र. आर. प्रदीप डामोर, प्र.आर.576 राहुलसिंह, आर. महेश मौर्य, आर. रुपेश पर्ले, आर. अजय चौहान, आर. मुकेश नागर, आर. संदीप बामनिया, सै. अमरसिंह चौहान, सै. ऊंकारलाल, सै. भुपेन्द्रदास बैरागी की सराहनीय भूमिका रही। फास्ट न्यूज़ इंडिया डिस्टिक इंचार्ज चैनल उज्जैन राकेश सेन