जिलाधिकारी ने राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की
जिलाधिकारी ने तहसीलों के कार्यो की प्रगति ठीक न पाये जाने पर 04 एसडीएम को दी प्रतिकूल प्रविष्टि
राजस्व वसूली के कार्य मेंं किसी भी तरह की शिथिलता क्षम्य नही होगी-जिलाधिकारी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने खनन, आबकारी, परिवहन विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, मण्डी, वाणिज्य कर सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान पाया गया कि माह में वाणिज्य कर की कोई प्रगति नही हुई है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये वाणिज्य कर अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि हेतु निर्देशित किया। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली के कार्य मेंं किसी भी तरह की शिथिलता क्षम्य नही होगी, सभी जिम्मेदार अधिकारी शासन की ओर से निर्धारित लक्ष्यों को तय समय सीमा में प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने 05 वर्ष से न्यायालय में लम्बित वादों की समीक्षा कर उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि माहवार लक्ष्य बनाकर 5 वर्ष के लम्बित वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये तथा 01 वर्ष से लम्बित वादों का भी निस्तारण किया जाये और कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। जिलाधिकारी ने नामान्तरण, पैमाइश, वरासत, स्वामित्व योजना, घरौनी, वसूली आदि की समीक्षा की जिसमें माह में 04 तहसीलों में कोई प्रगति न मिलने पर उपजिलाधिकारी सदर, रानीगंज, पट्टी व लालगंज को कड़ी फटकार लगायी और प्रतिकूल प्रविष्टि हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्य शैली में सुधार लाये अन्यथा की स्थिति में यदि कार्यो में सुधार नही होता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध शासन को पत्र प्रेषित किया जायेगा।
आडिट आपत्तियों की समीक्षा में पाया गया कि 95 प्रतिशत आख्या प्राप्त हुई है, तहसील कुण्डा को छोड़कर अन्य तहसीलों से साक्ष्य हेतु रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है जिस पर अपर जिलाधिकारी ने तहसीलों के पटल सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया और आडिट आपत्तियों हेतु बैठक कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा की और प्रगति ठीक न होने पर उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें, शिकायते डिफाल्टर श्रेणी में कदापि न जाने पाये। ठंड के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीब, असहाय लोगों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कम्बल का वितरण करया जाये। अन्त में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यो एवं दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते, अन्यथा की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049