फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़़। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड ने बताया है कि जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक जो दिनांक 10 दिसम्बर 2024 को कार्यालय सिंचाई खण्ड में आयोजित की गयी है, जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के रिक्त अध्यक्ष पद का चुनाव कराने हेतु आचार संहिता लागू होने के कारण माह दिसम्बर 2024 की बैठक अग्रिम आदेशांं तक स्थगित की जाती है। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049