जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं,
शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करायें-जिलाधिकारी
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता कुसुम देवी निवासी कैलीडीह थाना फतनपुर ने शिकायत किया कि प्रार्थिनी के पड़ोस के रामशिरोमणि, अमृत लाल जबरन प्रार्थिनी की आबादी भूमि में नींव खोद रहे थे तो प्रार्थिनी द्वारा दिनांक 16.11.2024 को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें राजस्व टीम पुलिस बल के साथ स्थल पर गयी थी, राजस्व टीम व पुलिस बल आपसी सुलह समझौता से भूमि अलग करके विवाद का निस्तारण कर दिया गया था तथा स्थल पर खूंटा गाड़कर चिन्हित कर दिया था परन्तु विपक्षीगण राजस्व टीम व पुलिस बल के जाने के पश्चात् खूंटा उखाड़कर फेंक दिये तथा जबरन कब्जा करने के लिये प्रयासरत है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसओ फतनपुर को निर्देशित किया है कि भूमि पर कब्जा न होने पाये और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049