फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। प्रभारी एंटी रोमियो प्रीति कटियार एवं उनकी टीम जनपद प्रतापगढ़ द्वारा जनपद प्रतापगढ़ में चलाये गए मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत ग्राम सराय शंकर थाना कोहंडौर चौपाल लगाकर छात्राओं/ बालिकाओं/ महिलाओं व बच्चों को यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे- कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, महिला पेंशन योजना, वन स्टाप सेन्टर योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और मनचले तत्वों को चेतावनी दी गई। सानवी महिला जन सेवा संस्थान (NGO) द्वारा महिलाओं/ग्रामीणों को निःशुल्क सिलाई मशीन का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कौशल केंद्र का उद्घाटन कभी भी आवश्यकता पड़ने पर थाने की एंटी रोमियो टीम या उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं, बालिकाओं के लिए जारी किए गए नंबरों पर कॉल करने को प्रेरित किया गया। बालिकाओं को वीमेन हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बालिकाओं को कोई समस्या न हो इसके लिए उन्हें जागरूक किया गया। बालिकाओं को उनकी शक्ति का अहसास कराया गया और कहा गया कि आप कभी भी रास्ते में दिक्क़त में हो, या आपको फ़ोन पर कोई परेशान करता है या आपको गलत मैसेज भेजता है तब आप बिना किसी डर के पुलिस की सहायता ले सकती हैं । आप की समस्याओं को दूर किया जाएगा। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम के बारें में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय में चौपाल लगाकर जागरूक किया गया। चौपाल लगाकर बालिकाओं एवं महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गयी तथा मिशन शक्ति” के सम्बन्ध में सभी बालिकाओं/महिलाओं को विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। रिपोर्ट विशाल रावत डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ 151019049