फास्ट न्यूज इंडिया मध्य प्रदेश अलिराजपुर । उदयगढ स्वर्गीय सचिन (सोनू) राजेंद्र राठौड़ के पुत्र के पगड़ी रस्म की पावन स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 70 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ रक्तदान समिति के सदस्य कपिल राठौड़ ने बताया कि स्वर्गीय सचिन (सोनू) राजेंद्र राठौड़ उदयगढ़ के पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक अलीराजपुर स्टॉफ द्वारा शासन के नियमों का पालन करते हुए किया गया जिसमें परिवार के सदस्यों सहित 70 लोगों ने अपना अमूल्य रक्तदान किया जिसमें मातृशक्ति की अहम भूमिका रही कुल 20 मातृशक्ति ने रक्तदान किया तथा 50 पुरुष ने रक्तदान किया। देखे अलिराजपुर से डिस्ट्रिक ब्यूरो चीफ खलील मंसूरी की रिपोट 151177604
20241209202530485346808.mp4
20241209202543088777007.mp4
20241209202554788660870.mp4
20241209202603556273845.mp4