फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी रामपुर वादी की तहरीरी सूचना बावत दिनांक 06/07.12.2024 की रात्री में किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से जेवर व नगद रूपयो की चोरी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-224/2024 धारा-305ए बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक,रामपुर के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली रामपुर पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त सागर उर्फ अनमोल रस्तोगी पुत्र श्री अरविन्द रास्तौगी निवासी मौहल्ला जवाहर ज्योति हल्दानी उत्तराखण्ड को 02 लाख रूपये नगद व एक अंगूठी पीला धातु के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) की वृद्धि की गयी ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
1.अभियुक्त सागर उर्फ अनमोल रस्तोगी पुत्र अरविन्द रास्तौगी निवासी मौहल्ला जवाहर ज्योति हल्दानी उत्तराखण्ड
बरामदगी
1. दो लाख रूपये नगद।
2. एक अदद अंगूठी पीली धातु ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
1.उ0नि0 भीम सेन थाना कोतवाली रामपुर (विवेचक)
2.हे0का0 548 रहमान अली थाना कोतवाली रामपुर
3.हे0का0 716 मनित चौधरी थाना कोतवाली रामपुर
4.का0 विपुल चौधरी थाना कोतवाली रामपुर मुजम्मिल खान डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज चैनल रामपुर151171378