फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। ग्राम कुआं खेड़ा तहसील गदरपुर,उधम सिंह नगर उत्तराखंड निवासी माता सुखदेव कौर पत्नी स्वर्गीय सरदार कुलवंत सिंह का आकस्मिक निधन होने पर उनके पुत्रों द्वारा संयम रखते हुए माता के द्वारा किए गए नेत्रदान के संकल्प को पूरा करने के लिए सोचो डिफरेंट संस्था के विकास भुसरी एवं संदीप चावला से संपर्क किया गया। सूचना पर सीएल गुप्ता आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम द्वारा माता के नेत्रों का सफलतापूर्वक कोर्निया प्राप्त किया गया। अब माता सुखदेव कौर के नेत्रों से किन्हीं दो लोगों के जीवन में रोशनी आएगी और माता की नेत्रों को दुनिया देखने का अवसर मिलेगा। उनके पुत्रों डॉक्टर अवतार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अमरजीत सिंह, कमलजीत सिंह व बलजीत सिंह को गदरपुर प्रेस क्लब ,व्यापार मंडल सहित तमाम धार्मिक, सामाजिक ,राजनीतिक ,शैक्षिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा माता के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूजनीय माता जी का अंतिम संस्कार ग्राम कुआं खेड़ा गांव में किया गया। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804