नगर पालिका द्वारा लिए जा रहे अतिरिक्त चार्ज के विरोध में तहसील पहुंचे टुक टुक चालक
फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। नगर और ग्रामीण क्षेत्र के टुकटुक चलको ने अपनी समस्याओं का निराकरण हेतु मांगों का एक ज्ञापन आम आदमी पार्टी बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी व नगर अध्यक्ष शकील अहमद के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को सौंपा आपको बता दें कि भी दर्जनों टुकटुक चालकों ने ऐलान किया था कि सोमवार को 3 घंटे की हड़ताल की जाएगी और अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन उच्च अधिकारियों को देंगे जिसके चलते आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में टुकटुक चालकों ने तहसील पहुंचकर अपनी मांगों का एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी आशिमा गोयल को सौंपा जिसमें बताया गया कि नगर पालिका गदरपुर द्वारा 370 रुपए अतिरिक्त चार्ज के रूप में टुकटुक चालकों से जबरन वसूला जा रहा है वही आम आदमी पार्टी बंगाली समाज मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने कहा कि टुकटुक चालकों की समस्या से उप जिला अधिकारी को अवगत कराया है उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच की जाएगी वही आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि काफी समय से टुकटुक चालक परेशान है इनका उत्पीड़न किया जा रहा है इनकी समस्याओं का एक ज्ञापन तहसील पहुंचकर दिया है जिसमें उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी वहीं उप जिलाधिकारी आशिमा गोयल ने टुकटुक चालकों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी अगर कोई अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है तो उसे पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी इस दौरान जहूर अंसारी, फैजल, मोहम्मद अहमद, हनीफ, अमीर अहमद, इकरार हुसैन,अनवर हुसैन, कामेश्वर, जीत सिंह, नवी शेर खा, लाल सिंह,हरपाल,संजय, मोहब्बे अली,दूल्हे हसन, राजू, नन्हे, मानसिंह सहित दर्जनों टुकटुक चालक मौजूद रहे। शाहनूर अली स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तराखंड 151045804